01907-262510

Anti-Ragging Committee/Squad                    
About

Principal's Message
Cap

Principal

डॉ. खुशवन्त सिंह

वैदिक ज्ञान विज्ञानं की अनन्त शब्दार्थ - राशि का निरन्तर प्रचार - प्रसार करने में निरत यह महाविद्यालय, प्रदेश के प्राचीनतम महाविद्यालयों तथा उच्चतर शिक्षण संस्थानों में अग्रगण्य भूमिका का निर्वहन, समसामयिक परिप्रेक्ष्य की सफल आकांक्षापूर्ति करते हुये कर रहा है l छोटी काशी नाम से प्रथित मण्डी एवं शुकदेव मुनि की पावन तपस्थली सुन्दरनगर की वास्तविक एवं अनन्त यात्रा में, यहाँ के अप्रतिम प्रतिभा सम्पन्न विद्वानों ने सदैव शास्त्र -निर्दिष्ट , आदर्श एवं सत्य-निष्ठ मार्गनिर्देशन प्रस्तुत करते हुये भगवन शिव एवं माता पार्वती के इस क्षेत्र को उद्यतन स्वरूप में पुष्पित एवं पल्लवित काके अध्ययन-अध्यापन एवं अनुसन्धान का आशातीत परिणाम प्रस्तुत किया है l

विद्व्त्ता एवं प्रियोगिकता की पराकाष्टा को प्राप्त इस महाविद्यालय की आचार्य एवं प्राचार्य होने के सम्बन्ध विशेष के फलस्वरूप, मैं इस महाविद्यालय की वर्तमानकालापेक्षी उन्नति एवं समृद्धि हेतु आधिकारिक रूप में यथासम्भव मार्गनिर्देशन, प्रेरणा- सम्प्रदान तथा परमपिता परमेश्वर के सक्षम हार्दिक मंगल कामना की स्फुटाभिव्यक्ति रूप सुरभारती का आश्रय ग्रहण करता हूँ l

प्राचार्य
राजकीय संस्कृत महाविद्यालय
सुंदरनगर

© Copyright Govt. Sanskrit College, Sundernagar 2025. All rights reserved. Last updated in 21st October 2024

Visitor Counter   0

Powered by : Appilogics